सिलीगुड़ी: इन दिनों भाजपा के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बरला को लेकर चर्चाएं हो रही है | राजनीतिक पार्टियों द्वारा अटकले लगाई जा रही है कि, वे भाजपा को छोड़ तृणमूल का दामन थामने वाले हैं और इन्हीं चर्चाओं के बीच आज वे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे अलीपुरद्वार एक तृणमूल के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए | बता दे कि, जैसे ही पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन वाला बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया और कई तरह के सवाल किए, उन्होंने सीधे और साफ तौर पर प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि, जिस तरह से भाजपा ने वादे किए थे, वे उन वादों पर खरे नहीं उतरे, हमने उन पर विश्वास जताया था, और चाय बागान के श्रमिकों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था, लेकिन उन्हें इसके बदले कुछ नहीं मिला, बल्कि उन्हें सम्मान तक नहीं दिया गया | जब उनसे पूछा गया कि, क्या वे तृणमूल में शामिल हो रहे हैं, तो उन्होंने पहले तो ना में जवाब दिया, उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर वे यहां पहुंचे हैं, वे अलीपुरद्वार में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही उन्होंने तृणमूल में शामिल होने पर विचार करेंगे, इस तरह के बयान के बाद, उनके तृणमूल में शामिल होने की अफवाहे और भी तेज हो गई है | देखा जाए तो एक ओर राज्य की मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के दौरे पर है और भाजपा के दिग्गज नेता होने के बावजूद मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जैसी घटनाक्रम ने इन चर्चाओं को और भी तेज कर दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)