सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी गजलडोबा कैनाल रोड इलाके में सोमवार की शाम एजेपी थाना की पुलिस ने एक चौपहिया वाहन से 43 किलो गांजा बरामद किया । इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देबाशीष सरकार, पवित्र बर्मन, निर्मल दास और नीलकमल सरकार के रूप में की गई है जो कूचबिहार जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपये आंका गया है। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया।
जुर्म
मादक पदार्थ के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- January 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 654 Views
- 3 years ago
