सिलीगुड़ी: नदियों से खनन करने वाले लगातार मुख्यमंत्री के आदेश को अनदेखा कर रेत और पत्थर की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के विभिन्न थाना इस बालू तस्करी को लेकर सतर्क है | एक बार फिर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को मंगलवार रात कश्मीर कॉलोनी रोड से बालू तस्करी की सूचना मिली थी | पुलिस ने सूचना मिलते ही उस क्षेत्र में नजर रखनी शुरू कर दी और मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाकर चार डंपर को जब्त किया | वहीं जानकारी मिली है कि, पुलिस को आता देख डंपर के चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए | पुलिस वाहन के नंबर द्वारा उसके असली मालिक की तलाश कर रही हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)