जलपाईगुड़ी: एक ओर जहां शहर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है तो वहीं शहर वासी भी पूजा की खरीदारी में जुटे हुए हैं । लेकिन बीते चार दिनों से उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है और यह बारिश पूजा की तैयारी में बाधा पहुंचा रहा है। ऐसी स्थिति में एक दुखद घटना सामने आ रही है । बता दे कि, जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा संलग्न टिकीमारी इलाके में बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई है । स्थानीय सूत्रों के आशंका का जताते हुए बताया कि, परेश के घर में बिजली का तार शायद पेड़ के संपर्क में आ गया था । लेकिन यह बात परेश दास के परिवार वालों को पता नहीं थी । उन्होंने यह भी बताया कि, परिवार का एक सदस्य खेत से गाय लेकर आया और वह गाय करंट की चपेट में आ गई और गाय को बचाने के क्रम में परेश दास, मिथुन दास , दीपाली दास और सुमन दास सभी परिवार के सदस्य करंट की चपेट में आ गए। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया । इस घटना उस क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)