जल्द ही सिलीगुड़ी की बुनियादी समस्याएं हल होने जा रही हैं. सिलीगुड़ी की बुनियादी समस्याओं में पेयजल की आपूर्ति ठीक से ना होना, नलों में गंदा पानी आना, पानी का बहाव ठीक से ना होना, थोड़ी सी बरसात में जल जमाव, ड्रेनेज का जमाव, कूड़ा कचरा, गंदगी, रोड लाइट की अवस्था इत्यादि विद्यमान है. हमेशा ही इन समस्याओं के तात्कालिक समाधान के प्रयास किए जाते रहे हैं, जिसके कारण कोई भी सेवा दुरुस्त नहीं हो पाती है. लेकिन अब लगता है कि सिलीगुड़ी के लोगों को बेहतर व स्थायी सेवा मिलने वाली है.
सिलीगुड़ी नगर निगम ने पूर्व में भी सिलीगुड़ी के विकास और नागरिकों की जीवन शैली में सुधार के लिए कई योजनाओं का संचालन किया था. लेकिन वे कामयाब नहीं हो सकी. मेगा योजना भी कहीं ना कहीं फेल हो गई अथवा उसका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो सका. अगर सिलीगुड़ी की प्रमुख समस्याओं के रूप में अगर किसी एक समस्या की चर्चा की जाए तो वह है पेय जल आपूर्ति समस्या.
अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है. कई लोग तो यह भी कहते हैं कि उनके नल से गंदा पानी आता है. अनियमित जलापूर्ति भी एक बड़ी समस्या है. कम से कम यह समस्या दूर होने जा रही है. इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढ लिया गया है. इंटेक कुआं जो फुलबारी में तैयार हो रहा है, 31 अगस्त तक चालू कर दिया जाएगा. इस कुएं के निर्माण का सिविल कार्य पूरा हो चुका है. महाराष्ट्र के पुणे से यांत्रिक मशीन आ चुकी है. मेयर गौतम देव के अनुसार 31 अगस्त से इसे चालू कर दिया जाएगा. इस कुएं के निर्माण पर 6.9 करोड रुपए का खर्चा आएगा.
इंजीनियरों के अनुसार नलों में गंदा पानी आने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने बताया कि मेगा जल परियोजना के प्रथम चरण के कार्य के लिए उड़ीसा के राउरकेला से पाइप मंगा लिया गया है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. 15 दिनों में पेयजल प्रोजेक्ट के पाइपलाइन का काम पूरा हो जाएगा. यानी पाइप बिछा दिया जाएगा. इस प्रकल्प पर 518 करोड रुपए का खर्च आएगा. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. हालांकि सिलीगुड़ी में बरसात शुरू हो चुकी है. यहां जल जमाव के लिए नालों की सफाई न होना भी एक बड़ा कारण है. उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा बड़े नालों की सफाई का काम पूरा कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न की बैठक में इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम से डिलीवरी मांगा है. जिसमें किसी तरह की कोताही की गुंजाइश नहीं है. सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन काफी सख्त है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाल के बयान और उनकी कार्य शैली को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि इस बार कार्य में ढिलाई नहीं होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रस्तावित कार्यों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लाइट, अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य, पीडब्ल्यूडी का काम, डेंगू ,ट्रैफिक आदि शामिल है. पूरा प्रशासन इस दिशा में जुट गया है. इस साल के अंत तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है. अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में सिलीगुड़ी कितना बदला बदला नजर आता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)