दिल्ली पब्लिक स्कूल फूलबाड़ी में प्रथम बार दो दिवसीय सुरेन्द्र अग्रवाल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नार्थ बंगाल के 15 स्कूलों से लगभग 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस तैराकी प्रतियोगिता में उत्तम खेल प्रस्तुत करते हुए जीडी गोयंका स्कूल ने चैंपियन का खिताब जीता और बहुत कम अंक के अंतर पर डीपीएस सिलीगुड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
इस तैराकी प्रतियोगिता में निम्नलिखित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेठ तैराक का ख़िताब अपने नाम किया। तैराकी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेठ तैराकी की उपाधि हासिल की। इसमें विभिन्न कैटगरी के अंतर्गत क्रमानुसार अरण्य मैती, माउपर्ण अधिकारी, यश तिवारी, तेंजिङ यस्थोक भोटिया, प्रत्युष मंडल, साँगे छोदेन भोटिया, कृष लामा और विपाशना तामाङ का नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा डीपीएस सिलीगुड़ी की प्रोवीसी श्रीमती कमलेश अग्रवाल, डीपीएस फुलबाड़ी के प्रोवीसी शरद अग्रवाल, डीपीएस फूलबाड़ी की निदेशिका श्रीमती स्निग्धा अग्रवाल तथा डीपीएस फूलबाड़ी की प्रधानाचार्या मनोवरा बी अहमद और कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में डीपीएस सिलीगुड़ी की प्रधानाचार्या अनिशा शर्मा तथा गोविंद अग्रवाल रेफ़री के रूप में उपस्थित थे I कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोवरा बी अहमद द्वारा खदा पहनाकर तथा स्मृति चिहन भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि ने वक्तव्य में सभी प्रतियोगियों को तैराकी में बहेतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जागते हुए शुभकामना प्रकट की। इस प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों को तैराकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। स्कूल प्रशासन ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विशेष प्रयास किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में डीपीएस फूलबाड़ी की प्रधानाचर्या श्रीमती प्रधानाचार्या मनोवरा बी अहमद द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय-गान और शैक्षिक संयोजक अरिंदम सेनगुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)