सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये का सोना बरामद और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार आरोपियों में कूचबिहार निवासी विधुभूषण रॉय और बिहार निवासी दिनेश पारिक, मनोज कुमार सिन्हा शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। डीआरआई के अनुसार, विधुभूषण अपनी कमर की बेल्ट में सोना छिपाकर कूचबिहार से सिलीगुड़ी पहुंचा था, जिसकी सूचना मिलने पर जंक्शन संलग्न इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और 12 सोने के बिस्कुट भी बरामद किए गए | वहीं हिरासत में पूछताछ के बाद डीआरआई के अधिकारियों को दो और लोगों के बारे में जानकारी मिली, इसके बाद छानबीन के दौरान बिहार के दो निवासियों को लगभग 82 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया | डीआरआई के अधिकारी यह अनुमान लगा रहे है कि, सोने और रूपये की अदला-बदली होनी थी, लेकिन उसे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)