गोरखा राइफल्स के एक जवान ने दुनिया को अलविदा कर दिया। जैसे ही यह खबर सामने आई उसके बाद से ही लोगों में शोक का माहौल बना हुआ है । गोरखा राइफल्स का देश से भावनात्मक जुड़ाव है ,देश भक्ति से सराबोर गोरख राइफल्स के जवान हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं । चाहे दुश्मनों को हार का स्वाद चखना हो या फिर दुश्मनों के सीने में खुखरी से वार करना हो ,गोरखा राइफल्स के जवान हमेशा ही अपने साहस और बलिदान के लिए देश में एक अलग पहचान रखते हैं । बता दे कि, जय गांव खोकला बस्ती के रहने वाले अरुण कार्की गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे और जम्मू कश्मीर में तैनात थे। जानकारी मिली है कि , अरुण कार्की एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन देश के लिए मर मिटने के जज्बात के कारण वह गोरखा राइफल्स से जुड़े। अपने काम को हमेशा शिद्दत से अंजाम देने वाले अरुण कार्की जम्मू कश्मीर में तैनात थे और देश की सेवा कर रहे थे । इसी दौरान वे शारीरिक समस्याओं से जूझने लगे और उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । जैसे ही यह खबर उनके निवास क्षेत्र तक पहुंची पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया । कल शाम उनका पार्थिव शरीर उनके घर जयगांव खोकला बस्ती पहुंचा और आज सुबह पूरे नियम और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, गोरखा राइफल द्वारा सलामी भी दी गई । इस दौरान उनके परिवार के लोग और परिजन बिलख, बिलख कर रो रहे थे, तो वही दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)