December 5, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठी दार्जिलिंग की ग्रेसिला गिरी

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में कई फिल्मों की शूटिंग करने वाले ,बंगाल के दामाद और सदी के सुपरस्टार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़ पति के हॉट सीट पर बैठी दार्जिलिंग की ग्रेसिला गिरी | महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता, देश विदेश के सुपरस्टार महानायक के साथ काम करने के लिए तरसते हैं और वही देशवासियों की बात करें, तो अमिताभ बच्चन को लेकर उनके प्रशंसकों में एक अलग ही दीवानगी है | 3 जुलाई 2000 को जैसे ही कौन बनेगा करोड़ पति रियलिटी और गेम शो की शुरुआत हुई, रातों रात इसने चर्चाएं बटोरनी शुरू कर दी, समय के साथ इस रियलिटी और गेम शो ने एक अलग पहचान बना ली है |
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना कौन नहीं चाहता, ना जाने ऐसे कितने ही लोग हैं जो हर दिन अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन शायद कुछ लोगों का ही यह सपना पूरा हो पता है और अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का सपना इतनी आसानी से पूरा भी कहां होता है | इसके लिए काफी तैयारियां करनी पड़ती है और इतनी तैयारियों के बाद सौ करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत देश के कुछ चुने लोग ही इस शो की दहलीज तक पहुंच पाते हैं, वहां से हॉट सीट तक पहुंचाने का रास्ता भी इतना आसान नहीं, क्योंकि उस दौरान सवालों के चक्रव्यूह से गुजरना पड़ता है | बता दे कि सवालों के चक्रव्यूह को पार कर दार्जिलिंग की ग्रेसिला गिरी कौन बनेगा करोड़ पति के हॉट सीट पर विराजमान हुई | आखिरकार ग्रेसिला गिरी ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट साझा करने का अपना सपना पूरा कर लिया, इस एपिसोड का प्रसारण 3 दिसंबर को होगा |

आप सोच रहे होंगे, ग्रेसिला गिरी,कौन है | बता दे कि, ग्रेसिला गिरी दार्जिलिंग की रहने वाली एक साधारण लड़की है, जो 2015 में उच्च माध्यमिक की टॉपर बनी थी, वर्तमान में बीएससी नर्सिंग के बाद वे सिलीगुड़ी में काम कर रही है | ग्रेसिला गिरी की इस सफलता से उनके परिवार वालों के साथ उनके शिक्षक भी खुश है | उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ग्रेसिला गिरी एक अच्छी छात्रा थी, उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय हमेशा ही दिया और अपने साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है | अपनी बेटी के इस सफलता से परिवार वाले पहले भी फुले नहीं समा रहे।, ग्रेसिला के घर चारों तरफ से बधाइयां आ रही है | देखा जाए तो दार्जिलिंग जैसे छोटे शहर से निकाल कर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठना इतना आसान कहां होता है, लेकिन दार्जिलिंग की ग्रेसिला ने अपने इस सपने को पूरा कर दिया और फिर से यह साबित कर दिया कि, ”सपने देखो लेकिन खुले आँखों से” |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *