सिलीगुड़ी, 1 अगस्त : ईस्ट बंगाल क्लब की 105वीं वर्षगांठ के अवसर पर सिलीगुड़ी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल रोड स्थित स्टेडियम के फूड प्लाजा के सामने ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह क्लब का झंडा फहराकर की गई। इसके बाद केक काटकर क्लब का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर क्लब के प्रशंसक, फैन क्लब के सदस्य और अलग-अलग उम्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
लोगों ने क्लब की टी-शर्ट पहनकर और झंडा लेकर जश्न में भाग लिया। पूरे इलाके में लाल और पीले रंग की छटा देखने को मिली। सभी ने मिलकर क्लब के इतिहास और परंपरा को सम्मान दिया।
ईस्ट बंगाल दिवस सिर्फ एक खेल क्लब की वर्षगांठ नहीं है, बल्कि यह हजारों समर्थकों के लिए गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का दिन होता है।