सिलीगुड़ी: परम आराध्या मंजू बाईसा के पावन सान्निध्य एवं परम श्रद्धेय प्रकाश भाईजी के मार्गदर्शन में सिलीगुड़ी में प्रथम बार कल शनिवार को शहर के एसएफ रोड स्थित तेरापंथ भवन (सोमानी मिल कंपाउंड) में सायं 6:15 बजे से श्री बालाजी बाबोसा भगवान की अमृत कथा संध्या का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि परम आराध्या मंजू बाईसा इस समय श्री बाबोसा भगवान की तीन फीट की मूर्ति स्थापना के दौरान 17 तारीख से सिलीगुड़ी के कई बाबोसा भक्तों के घर में मूर्तियों की स्थापना कर रहे हैं | उनकी बंगाल, बिहार एवं नेपाल की यह यात्रा 15 तारीख को प्रारंभ होकर 28 जुलाई को विराटनगर (नेपाल) में संपन्न होगी। इसके पहले मंजू बाईसा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश समेत भारत के कई प्रांतों की यात्रा कर चुकी है।
अपने पावन कर-कमलों से मंजू बाईसा इन सभी राज्यों में श्री बाबोसा भगवान के साथ-साथ सनातन धर्म के सभी मुक्चय देवी-देवताओं की लगभग 7100 मूर्तियां अपने हाथों से प्राण-प्रतिष्ठित कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने लगभग 150 मंदिरों का लोकार्पण भी किया है। साथ ही वे भक्तों को समस्याओं का नि:शुल्क समाधान प्रदान करती हैं।
सिलीगुड़ी में बाबूपाड़ा में गौशाला के समीप श्री बाबोसा भगवान का पावन मंदिर स्थापित है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री बाबोसा भक्त मंडल, बाबोसा की लाडली एवं बाबोसा कमांडो फोर्स संगठन ने व्यापक तैयारियां की हैं एवं सभी भक्तों को सपरिवार पधारने का आग्रह किया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)