March 28, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

विप्र फाउंडेशन, सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

सिलीगुड़ी: उन्नत समाज – समर्थ राष्ट्र के बीज मंत्र को समर्पित ब्राह्मण समाज के शिखर संगठन विप्र फाउंडेशन के सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आज से आगामी 17 अप्रैल 23 सोमवार तक स्थानीय शिवम पैलेस, बर्दवान रोड, सिलीगुड़ी मे देश के सुविख्यात कथा वाचक परम श्रद्धेय श्री राधाकृष्ण जी महाराज के व्यासत्व मे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। विप्र फाउंडेशन, सिलीगुड़ी चैप्टर अपने सेवा कार्यों के लिये सारे देश मे विख्यात है, कथा समिति के स्वागताध्यक्ष जुगल किशोर तावणीया ने बताया की श्री राधाकृष्णजी महाराज अपनी मधुर वाणी तथा मीठी मीठी मारवाड़ी भाषा की मनमोहक शैली के कारण सहज ही भक्तों का मन मोह लेते हैं, स्वागत मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि उत्तर पूर्वी भारत के प्रवेश द्वार धर्मनगर सिलीगुड़ी के भक्तों को नव वर्ष के अवसर पर भक्तिमयी गंगा मे डुबकी लगवाने के लिए इस महत्ते आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस विशाल आयोजन के मुख्य यजमान शहर के विशिष्ट समाज सेवी दानवीर श्रीमती ज्ञानवती देवी एवं डॉ. टी एम तिवारी जी हैं, तथा सभी समाज बन्धु आयोजन को विशिष्ट बनाने हेतु सक्रिय रुप से लगे हुए हैं।

विप्र फाउंडेशन, सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा एवं सचिव निरंजन शर्मा ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि ब्राह्मण समाज द्वारा पहली बार ऐसा विशाल व सार्वजनिक आयोजन किया जा रहा है तथा इस महत्ते आयोजन मे सिर्फ विप्र बन्धुओं से ही आर्थिक सहयोग लिया जाएगा, कार्यक्रम संयोजक दामोदर शर्मा ने बताया कि श्रद्धेय महाराज जी को सुनने हेतु समाज के सभी वर्गों के लोग व्यग्रता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विप्र फाउंडेशन के इस आयोजन को सफल बनाने मे सभी समाज बन्धु बड़े ही उत्साह के साथ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status