सिलीगुड़ी के नजदीक सेविन किंगडम को रोमांचक और साहसिक खेलों के लिए डिजाइन किया गया है. यह डागापुर में स्थित है. एक निजी संस्था के द्वारा यह बनाया गया है. यहां रोमांच की अनुभूति करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. खासकर स्कूल के बच्चे, युवा और पिकनिकर आते हैं, जिन्हें रोमांचक खेलों में काफी आनंद आता है. इसी सेविन किंगडम में एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसके बाद यहां के प्रबंधन और संसाधन पर सवाल उठने लगे हैं.
सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसे हादसे यहां पहले भी होते रहे हैं. लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 5 जून 2023 को यहां बिहार से आए एक युवक की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई थी. इसके अलावा छोटे-छोटे हादसे होते रहते हैं. यहां वाटर पार्क के अलावा थिएटर, एम्यूजमेंट, फूड मार्ट इत्यादि की व्यवस्था है.लेकिन बदइंतजामी ज्यादा दिखती है.
खेलों में रोमांच की अनुभूति करने के लिए पूर्णिया, बिहार से एक स्कूल के कुछ छात्र यहां पहुंचे. माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पूर्णिया से आए बच्चों के दल में एक 17 साल की छात्रा भी थी, जिसका नाम आकृति शरण था. वह अपने पिता के साथ यहां सेविन किंगडम में रोमांचक खेलकूद में भाग लेने आई थी.
उसके साथ ही यह बड़ा हादसा हुआ है. गो कार्टिंग के दौरान उसके सर के बाल मशीन में आ गए, जिससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई. मशीन ने उसके पूरे बालों को इस तरह से रौंदा कि उसकी खोपड़ी भी सर से अलग हो गई. यह एक हृदय विदारक घटना थी. छात्रा की स्थिति देखकर कई लोग मूर्छित भी हो गए.
लड़की के पिता रंजन कुमार शरण ने किसी तरह हिम्मत करके बेटी को संभाला और सेविन किंगडम के संचालक से एंबुलेंस की मांग की. पता चला कि वहां एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने घायल बच्ची को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक टोटो की व्यवस्था की. इसी टोटो से बच्ची को माटीगाड़ा स्थित नियोटिया गेटवेल अस्पताल में पहुंचाया गया. वहां अस्पताल में ऑपरेशन करके छात्रा की चिकित्सा शुरू की गई. वर्तमान में बच्ची की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. सेविन किंगडम जैसे एडवेंचरस पार्क में जहां साहसिक खेलों के लिए पूरे संसाधन मौजूद हैं, वहां एक एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं है. जबकि ऐसे आयोजनों के लिए प्रबंधन की ओर से पूरे इंतजाम किए जाते हैं. ताकि किसी तरह का कोई हादसा होने पर व्यक्ति का समय पर चिकित्सा की जा सके. सेविन किंग्डम प्रबंधन पर बद इंतजामी का आरोप लगा है. इसके साथ ही कई सवाल भी उठ खड़े हुए हैं. सेविन किंगडम में साहसिक स्पोर्ट्स व्यवस्था तो है परंतु एंबुलेंस नहीं है .अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो प्राथमिक इलाज के लिए भी वहां कोई व्यवस्था नहीं है.
जब सेविंग किंगडम अथॉरिटी साहसिक खेलों के दौरान होने वाली दुर्घटना से बचाव का कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं रखता है. तो ऐसे में इसे जारी रखने का क्या मतलब? साधारण सी बात है कि जब आप रोमांचक आयोजन करते हैं तो दुर्घटना भी हो सकती है, जिसे रोकने के लिए सटीक व्यवस्था होनी चाहिए. सेविन किंगडम पर आरोप लगाया गया है कि गो कार्ट एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए न्यूनतम प्रोटोकॉल की जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह भी उनके पास नहीं है.
आरोप यह भी है कि यहां के कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं है. जबकि ऐसे खेलकूद के लिए विशेष प्रशिक्षित कर्मचारी रखे जाते हैं. प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया गया है कि वहां कोई गाइड भी नहीं है. जो इस संदर्भ में दूर दराज से आए लोगों का खेलों को लेकर मार्गदर्शन कर सके. बरहाल प्राथमिकी दर्ज करने के बाद माटीगाडा पुलिस मौका ए वारदात पर जाकर घटना की छानबीन में जुट गई है. इसके साथ ही चर्चा है कि पुलिस के द्वारा जल्द ही सेविन किंगडम प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)