January 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

बाइक और चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर

जलपाईगुड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक और चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए | जानकारी अनुसार यह घटना जलपाईगुड़ी गौशाला मोड़ संलग्न इलाके में घटित हुई | डोमहानी इलाके के निवासी देवाशीष रॉय और विक्रम सरकार बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 होते हुए सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे, तभी गौशाला ट्रैफिक मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक चार पहिया वाहन से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें वाहन और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए | इस हादसे में बाइक में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई है, जिन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया | स्थानीय लोगों ने शिकायत की, ट्रैफिक पुलिस मौजूद न होने के कारण ही यह दुर्घटना घटित हुई है | इस सड़क हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *