अब तेज धूप और गर्मी से निजात पा लीजिए. क्योंकि आज से अगले तीन दिनों तक रोजाना मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. हवा भी चलेगी. बिजली कड़केगी और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. यह जो बारिश होगी, उसमें ऐसा नहीं कि कुछ देर के लिए बारिश हो जाए और फिर तीखी धूप निकल आए. इसकी गुंजाइश बहुत कम है.
क्योंकि जिस तरह से मौसम विभाग की रिपोर्ट मिल रही है, उसके अनुसार लगातार बारिश की संभावना है. अगर आप जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, मालदा और अलीपुरद्वार जिले में रहते हैं तो आपको जरा संभलकर रहने की जरूरत है. क्योंकि बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. आसमान में मेघ गर्जन भी होगा. कहीं कहीं बिजली भी गिर सकती है, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.
शाम के समय सिलीगुड़ी में भी तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आज धूप भी तेज थी. लेकिन शाम होते-होते मौसम एकदम से बदल गया और सिलीगुड़ी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि आज से अगले तीन-चार दिनों तक पूरे बंगाल में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी यह बारिश केवल उत्तर बंगाल अथवा दक्षिण बंगाल में विभेद नहीं करके पूरे बंगाल में होगी. यह मध्यम से लेकर कई जिलों में भारी बारिश तक हो सकती है. कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बुधवार तक समुद्र अशांत रह सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि बुधवार तक लगातार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के समुद्र तटों पर मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार 35 किलोमीटर से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज सिलीगुड़ी में भी शाम के समय तेज हवाएं चली. उत्तर बंगाल में अगले तीन दिनों तक रोजाना भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार रोजाना 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है.
आज उत्तर बंगाल के जिन 3 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है, उनमें मालदा,जलपाईगुड़ी व उत्तर दिनाजपुर शामिल हैं. यहां गरज के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. जबकि अगले तीन दिनों तक जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिमपोंग और मालदा जिले में भारी बारिश होगी. आज दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हुई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार से ही कोलकाता और आसपास के जिलों में बारिश हो रही है. आज भी कोलकाता, हुगली, वर्धमान, हावड़ा, नदिया, बांकुरा, बीरभूम ,मुर्शिदाबाद आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर बंगाल में कुछ जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि यहां मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)