सिलीगुड़ी : गुरुवार 03 जुलाई 2025 सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत जुलाई-नवम्बर 2025 सत्र का विधिवत उद्घाटन कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री ए.के.सी. सिंह द्वारा किया गया।
इस शिक्षण सत्र में प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ (सामान्य) एवं पारंगत पाठ्यक्रमों के अंतर्गत कुल 52 अधिकारी एवं कार्मिकों ने नामांकन लिया है। योजना का उद्देश्य राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना एवं कार्मिकों की कार्य-दक्षता में वृद्धि करना है, ताकि वे प्रशासनिक कार्यों को हिंदी में प्रभावी रूप से संपन्न कर सकें।
शिक्षण योजना में सिलीगुड़ी क्षेत्र की चार प्रमुख इकाइयों — सीमांत मुख्यालय, SSB सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय, SSB, रानीडांगा; 41वीं वाहिनी, SSB, रानीडांगा; एवं 8वीं वाहिनी, SSB, खपरैल — के अधिकारी एवं कार्मिक सम्मिलित हुए हैं।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र भारती, सहायक निदेशक (भाषा) ने अपने प्रेरक वक्तव्य में हिंदी शिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं इस शिक्षण से कार्यालयीन कार्यप्रणाली में होने वाले संभावित सुधारों को रेखांकित किया।
अपने उद्घाटन भाषण में श्री ए.के.सी. सिंह ने आशा व्यक्त की कि हिंदी शिक्षण योजना के क्रियान्वयन से बल में राजभाषा हिंदी के कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति होगी, जिससे न केवल राजभाषा का सम्मान बढ़ेगा, अपितु बल की गरिमा में भी वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में श्री अशोक ठाकुर, उप महानिरीक्षक; श्री शिवदयाल, उप महानिरीक्षक; डॉ. त्रिलोक चंद, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा); श्री दिवाकर भट्ट, कमांडेंट (संचार); डॉ. दीपक छेत्री, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा समस्त प्रशिक्षु उपस्थित हुए।

