गुजरात के कच्छ जिले के ऐतिहासिक लखपत बंदरगाह से 19 जनवरी को साइकिल सवार सबिता महतो (बिहार) और शुभम पार्की (उत्तराखंड) ने एक असाधारण यात्रा शुरू की। दोनों ही खिलाड़ी धीरज के मामले में निपुण हैं और वे भारत के ऊबड-खाबड इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक असाधारण साइकिल अभियान पर निकल पडे हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत के सीमा सुरक्षा बलों के लिए एक श्रद्धांजलि है। यह एक रिकॉर्ड प्रयास है और युवा दिमागों के लिए एक प्रेरणादायक मिशन है। भुज (गुजरात) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा रवाना किया गया यह अभियान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरा है। हर कदम के साथ, यह जोडी अपने लक्ष्य के करीब पहुंचती जा रही है। 12 मार्च को वे सिलीगुडी पहुंचे, उसके बाद पश्चिम बंगाल, भूटान, असम, मेघालय और मिजोरम से होते हुए, जहां अभियान बीओपी पर्व पर समाप्त होगा।
यह यात्रा न केवल शारीरिक सहनशक्ति के बारे में है, बल्कि युवाओं में जागरूकता और प्रेरणा को बढावा देने के बारे में भी है। अपने मिशन के हिस्से के रूप में, सबिता और शुभम स्कूलों और कॉलेजों का दौरा कर रहे हैं, छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, आत्म-अनुशासन और दृढता के बारे में प्रेरित करने के लिए प्रेरक वार्ता दे रहे हैं।
यह अभियान बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सहयोग से चलाया जा रहा है। सीमाओं पर साइकिल चलाते हुए ये साइकिल चालक देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को अपना प्रयास समर्पित कर रहे हैं। उनका अभियान सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है, जो विषम परिस्थितियों में उनकी अथक सेवा को स्वीकार करता है।
विश्व रिकॉर्डधारी साइकिल चालक, पर्वतारोही और ट्रेल धावक सबिता महतो, शुभम पार्की के साथ धीरज साइकिलिंग में एक नया मील का पत्थर स्थापित करने का लक्ष्य रखती हैं।
भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में 8,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करना लंबी दूरी की साइकिलिंग में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी और इस उद्देश्य को आगे बढाने के लिए श्री सूर्यकांत शर्मा, आईजी बीएसएफ उत्तर बंगाल ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 13 मार्च को साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)