सिलीगुड़ी और पश्चिम बंगाल की संस्कृति कुछ ऐसी है कि यहां हर त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. यहां सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं और मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं. हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली शुक्रवार को है. शुक्रवार को ही मुस्लिम भाई मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं. ऐसे में कुछ बयान भी सामने आ रहे हैं, जो गैर जरूरी हैं. त्यौहार कोई भी हो, उसकी पवित्रता, सादगी और शालीनता का ध्यान रखा जाना चाहिए. हर धर्म मानवता की ओर ले जाता है और चरित्र और चिंतन को विकसित करना उसका लक्ष्य रहता है.
हमारे देश में कई बार हिंदू और मुसलमानों के त्यौहार एक साथ आए हैं और इन त्यौहारों में विभिन्न धर्मो के लोगों का पारस्परिक सद्भाव भी देखने को मिला है. जबकि सिलीगुड़ी की तो बात ही कुछ और है. सिलीगुड़ी में हर त्यौहार को भाईचारे के वातावरण में मनाया जाता है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की जाती है. सिलीगुड़ी की मस्जिदों में मुस्लिम भाई नमाज अदा करते हैं. शुक्रवार को हिंदुओं का त्यौहार होली भी है. इसलिए उस दिन दोनों ही धर्म के लोगों को परस्पर सहयोग बनाए रखते हुए एक दूसरे धर्म के प्रति सम्मान व विश्वास का भाव रखना चाहिए.
सिलीगुड़ी और पश्चिम बंगाल का हिंदू और मुसलमान मजहबी विवाद में कभी नहीं पड़ता है. यहां हर त्यौहार धूमधाम और भाईचारे के वातावरण में मनाया जाता है. मुसलमानों के ईद और बकरीद में हिंदू भाई भी शरीक होते हैं, जबकि हिंदुओं के त्यौहार में मुसलमान भाइयों का भी उत्साह देखते बनता है. मुस्लिम भाई भले ही रंग नहीं खेलते हो परंतु उन्हें रंग से एलर्जी नहीं होती है. खासकर सिलीगुड़ी में ऐसा ही देखा गया है. यही कारण है कि सिलीगुड़ी में किसी भी त्यौहार में सांप्रदायिक सौहार्द्ध बना रहता है. यहां मजहबी घटनाएं बहुत कम देखी जाती है.
हालांकि सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन ने रंगों के त्यौहार को देखते हुए तथा उसी दिन जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की खास तैयारी की है, जिसमें होली मनाने वाले तथा जुम्मे की नमाज अदा करने वाले सभी धर्मो के लोग अपने-अपने संस्कार और त्यौहार को हंसी खुशी के वातावरण में मना सके. तथापि सिलीगुड़ी के नागरिकों की भी सांप्रदायिक सौहार्द्ध, भाईचारा और प्रेममय वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है.
अगर विभिन्न धर्मो के लोग एक दूसरे का सहयोग और समन्वय बनाए रखें तो यहां होली भी मनेगी और जुम्मे की नमाज भी अदा होगी. सिलीगुड़ी की परंपरा और इतिहास भी यही है. यही सिलीगुड़ी की विशेषता है. खबर समय अपेक्षा रखता है कि लोग गैर जरूरी और राजनीतिक बयानों पर ध्यान न देकर जुम्मे की नमाज और होली त्योहार को हंसी-खुशी और उत्साह के वातावरण में मनाएंगे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)