सिलीगुड़ी-कोलकाता मार्ग पर तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सिलीगुड़ी महकुमा के फांसीदेवा ब्लॉक के बिधाननगर बिजलिमोनी इलाके में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी।
जानकारी के अनुसार, एक निजी कंपनी का तेल टैंकर खराब हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। टैंकर की मरम्मत के लिए कुछ युवक पिकअप वैन से मौके पर आए थे। मरम्मत के दौरान पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार लॉरी ने टैंकर और पिकअप वैन को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर में आग लग गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हालत में सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
घटना की जानकारी मिलते ही बिधाननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए नक्सलबाड़ी और माटीगाड़ा से दमकल की दो गाड़ियां बुलाई गईं।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए सिलीगुड़ी-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। पुलिस फरार लॉरी चालक की तलाश कर रही है और घायलों की पहचान में जुटी है।