December 21, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर बेचने वाला एक मामूली सा दर्जी कैसे बन गया करोड़पति!

महत्वाकांक्षी होना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन कुछ लोग इतने महत्वाकांक्षी होते हैं कि अपने सपने पूरे करने के लिए वह किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं. कुछ लोगों को नाम की भूख होती है तो कुछ लोग दौलत के पीछे भागते हैं. यहां बंगाल की जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है, वह काफी हैरान कर देने वाली है. पर समाज की ऐसी घटनाओं को आपके समक्ष रखना भी हमारा दायित्व और धर्म भी है. कोलकाता हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद तो यह और भी जरूरी हो गया है.

पीड़िता ने पहले पति का विरोध किया. लेकिन पति नहीं माना. उसके बाद पीड़िता ने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए ससुराल वालों से पति की करतूत बतायी. लेकिन वहां भी इंसाफ नहीं मिला. इसके बाद महिला इंसाफ की गुहार लगाने थाने गई. लेकिन पुलिस ने उसके आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया. क्योंकि पुलिस को भी लगा कि महिला अपने पति के खिलाफ जो आरोप लगा रही है, वह गले से उतरने वाला नहीं है. आखिर महिला के अपने पति के खिलाफ आरोप क्या थे, जिसे सुनकर पुलिस वालों के पैरों तले की धरती खिसक गई?

जब थाने ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, तब महिला कोलकाता हाई कोर्ट में पहुंची. अब कोलकाता हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है और महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर उसकी जांच करने का आदेश दिया है. क्या है पूरी कहानी? आप जरूर जानना चाहेंगे.

पीड़िता युवती की शादी 1 साल पहले हावड़ा के सांकराइल इलाके में एक मामूली से दर्जी युवक से हुई थी. दर्जी काफी महत्वाकांक्षी था. वह रातों-रात करोड़पति बनना चाहता था. पहले तो दर्जी ने पत्नी को मायके से भर भर कर दहेज लाने के लिए मजबूर किया. लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो उसे मारने पीटने लगा. फिर उसने सोचा कि क्यों नहीं पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर बेचे. उसने यह भी करना शुरू कर दिया. पैसे की भूख लगातार प्रबल होती गई. तब उसने अपनी ही पत्नी के जिस्म का व्यापार करना शुरू कर दिया. इसके एवज में दर्जी को मोटी कमाई होने लगी.

कोलकाता हाई कोर्ट में पीड़िता के दर्ज कराए गए बयान के अनुसार उसने अपनी सास से पति की शिकायत की. लेकिन उसकी सास ने उसका साथ नहीं दिया. ससुराल में किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. उसे ना चाहते हुए भी पति की हर बात माननी पड़ती थी. इसके अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था. क्योंकि पति की बात ना मानने पर उसके साथ मारपीट होती थी. लेकिन जब यह सब उसके बर्दाश्त के बाहर की बात हो गई, तब वह पुलिस से सहायता मांगने पहुंची. लेकिन पुलिस ने भी उसका मामला दर्ज करने के अलावा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.

इसके बाद महिला ने अपने कुछ शुभचिंतकों की सलाह से हाई कोर्ट में याचिका डाली. उसने मुकदमा लड़ने वाले अपने वकील को सारी बात बता दी. उसके वकील ने उसका साथ दिया है. कोलकाता हाई कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है. पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इस पर हाई कोर्ट में पुलिस को फटकार लगायी. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने कहा, इतना बड़ा मामला हो गया और पुलिस ने इस मामले में जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई. आरोपी को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?

महिला ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका दर्जी पति उसके लिए ग्राहक जुटाता था. बांग्लादेश के कई रईसों से वह उसके जिस्म का सौदा कर चुका है. बांग्लादेश और बंगाल के कई मोटे आसामियों के साथ सोने के लिए उसे मजबूर होना पड़ा. महिला ने बताया कि उसके जिस्म से कमाई करके उसका दर्जी पति 1 साल में ही करोड़पति बन गया और शानदार लग्जरी जीवन जीने लगा. वह विदेश में भी जाता है. खासकर बांग्लादेश में भ्रमण करता है और उसके जिस्म के खरीददारों की तलाश करता है. हाई कोर्ट की फटकार और महिला के इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *