September 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

SMC की नई पार्किंग व्यवस्था सिलीगुड़ी वासियों को कितनी राहत देगी?

सिलीगुड़ी नगर निगम की नई पार्किंग व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. पुराने अनुभव से दो-चार हुए लोगों को एसएमसी पर भरोसा नहीं हो रहा है. सिलीगुड़ी के कई नागरिकों ने बताया कि हाथी के दांत खाने के और तथा दिखाने के और होते हैं.यह दर्शाता है कि उनका पूर्व का पार्किंग अनुभव अच्छा नहीं रहा.

सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में अनेक पार्किंग प्लेस है. ये मुख्य रूप से हिल कार्ट रोड ,सेवक रोड, विधान रोड ,प्रधान नगर आदि में स्थित है. इसके अलावा सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में एस एम सी ने पार्किंग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं, जहां लोग मोटरसाइकिल से लेकर कार तक की पार्किंग करते हैं. लोग बताते हैं कि सिलीगुड़ी नगर निगम के निर्देशों की पार्किंग वाले हमेशा अवहेलना करते हैं. विक्रम नामक एक व्यक्ति ने बताया कि उसने किसी काम से सिलीगुड़ी नगर निगम के एक पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी पार्क की. उन्हें काम पूरा होने में 4 घंटे लग गए. एजेंसी के कर्मचारी ने मुझसे ₹80 वसूल किए. जबकि एसएमसी के निर्देश के अनुसार ₹40 चार्ज लगना चाहिए था.

सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 5, गंगानगर के संतोष दीवान ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि पिछले दिनों किसी काम से वे ऑफिस में गए थे. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के पार्किंग जोन में अपनी बाइक पार्क की. ऑफिस के काम से निवृत्त होने में उन्हें 3 घंटे लग जाए. पार्किंग के कर्मचारी ने उनसे ₹50 चार्ज वसूल किए. इस तरह से खबर समय ने जितने लोगों से पार्किंग के संदर्भ में बात की, उनके अनुभव अच्छे नहीं थे. सभी ने बताया कि पार्किंग के कर्मचारी अपनी तरफ से स्लिप देकर मनमाना चार्ज वसूल करते हैं.

सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से विभिन्न गाड़ियों के लिए पार्किंग की फीस निर्धारित की गई है. उसके अनुसार दो पहिया वाहन के लिए प्रति घंटा ₹5 और उसके बाद प्रत्येक घंटे के लिए ₹2 निर्धारित किया गया है. जबकि कार पार्किंग करने पर प्रति घंटा ₹10 और उसके बाद प्रति घंटे ₹10 की दर से व्यक्ति को चार्ज देना होगा. लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो पाता है.

आरोप है कि पार्किंग फीस वसूल करने वाली एजेंसियां दो पहिया वाहन के लिए ₹5 प्रति घंटा वसूल करती है. लेकिन उसके बाद प्रति अतिरिक्त घंटा के लिए और कभी कभी ₹20 भी वसूल करती है. जब इस बारे में उन्हें एसएमसी के गाइडलाइंस का हवाला दिया जाता है, तब वे छपा हुआ कूपन दिखाकर कहते हैं कि रेट बढ़ गया है. व्यक्ति उनसे उलझने के बजाय चुपचाप पैसे देकर चला आता है. सिलीगुड़ी नगर निगम ने नागरिकों से ऐसी शिकायतें मिलने के बाद अब इस पर कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है.

सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऐसी घटना भविष्य में सामने आती है तो ऐसी एजेंसी अथवा व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उनकी एजेंसी भी रद्द की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा जारी कूपन पूरे शहर में एक समान होगा. कार और बाइक के लिए अलग-अलग रंग के कूपन होंगे. जिस पर समय और दर लिखा होगा. एजेंसी के लोगों के लिए यही कूपन मान्य होगा.

उन्होंने सिलीगुड़ी के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि पार्किंग के चार्ज को लेकर अब कोई गड़बड़झाला नहीं होगा. क्योंकि एसएमसी ने ऐसी तैयारी की है जिसमें कोई भी एजेंसी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकती. एजेंसी के लोगों को एसएससी पहचान पत्र देगी तथा उनके वेरिफिकेशन की भी व्यवस्था करेगी. बताते चलें कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने पार्किंग फीस वसूल करने के लिए टेंडर आमंत्रित किया था. हिल कार्ट रोड, सेवक रोड ,विधान रोड, प्रधान नगर और दूसरी एजेंसियों को सिलीगुड़ी नगर निगम ने पार्किंग वसूली का ठेका दे दिया है.

एमआईसी राजेश प्रसाद साह ने भी सिलीगुड़ी के लोगों को आश्वस्त किया है कि भविष्य में कोई भी एजेंसी सिलीगुड़ी के नागरिकों के साथ फीस के मामले में कोई गड़बड़ी करती है या मनमानी करती है तो एजेंसी का ठेका रद्द कर दिया जाएगा तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार और एम आई सी राजेश प्रसाद साह के इस आश्वासन के बाद सिलीगुड़ी के लोग तभी आश्वस्त हो पाएंगे, जब पार्किंग में सिलीगुड़ी नगर निगम की कथनी और करनी दोनों में समानता पाएंगे. और यह भी कि एजेंसियां उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *