सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहती है, वे चाहती हैं कि, हर जरूरतमंद विद्यार्थियों को सही सहूलियत मिली और उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए | राज्य की मुख्यमंत्री विद्यालयों से दूर दराज रहने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए ‘सबुज साथी’ परियोजना के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरण करती है और आज एसडीओ सिलीगुड़ी की पहल पर मेयर गौतम देब,डिप्टी में रंजन सरकार एसडीओ सिलीगुड़ी और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में लगभग 415 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया | यह कार्यक्रम रामकृष्ण सरदामणि हाई स्कूल में आयोजित किया गया था, वहीं साइकिल मिलने के बाद सभी विद्यार्थी काफी खुश हुए, उन्होंने मेयर को धन्यवाद दिया , एक बार फिर लोगों ने मुख्यमंत्री के इस परियोजना की सराहना की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)