सिलीगुड़ी: एक व्यक्ति को भाड़े पर वाहन देना पड़ा महंगा, क्योंकि वाहन को बेचने के फिराक में थे कुछ लोग | देखा जाए तो इन दिनों ऑनलाइन एप्स का बाढ़ आया हुआ है, नए नए तकनीकी सुविधा का लाभ उठाकर लोग भी अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से हर तरह के काम को बड़े आसानी से कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी यह आसानी का काम उन पर भारी पड़ जाता है | घटना कुछ इस तरह से घटित हुई 40 नंबर वार्ड अशरफ नगर के निवासी वाहन के मालिक ने 24 तारीख को भक्ति नगर थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज किया था | इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि, वे सिक्किम गए थे लेकिन जब वापस आए तो उनका वाहन नहीं था वो चोरी हो गया था | पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर सफलता हासिल की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही वाहन को भी बरामद किया | लेकिन दूसरी ओर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, वाहन के मालिक ने ऑनलाइन एप के जरिए वाहन को किराए पर दिया था, लेकिन जब वाहन लेने मालदा से तीन लोग आए तो वाहन के मालिक यहाँ नहीं थे, वे तीनों व्यक्ति वाहन को मालदा लेकर चले गए और उस वाहन को बेचने के फिराक में भी थे | लेकिन उससे पहले ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मालदा पहुंची और वाहन के साथ तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी पहुंची | वही तीन गिरफ्तार व्यक्तियों में अइहन सरफराज और समीम अख्तर दोनों मालदा के निवासी और मसूद आलम दक्षिण दिनाजपुर के निवासी बताए गए हैं | गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)