सिलीगुड़ी: शहर भर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सिलीगुड़ी के कावाखाली से संलग्न इलाके में सरकारी जमीन पर कई दुकानें और घर बनाए गए थे । इस संबंध में एसजेडीए की ओर से कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद दुकान मालिकों और मकान मालिकों ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार आज एसजेडीए ने जेसीबी द्वारा कई दुकानों और घरों को तोड़ दिया। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उनका अभियान मुख्य रूप से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना था। इस संबंध में एक मकान मालिक जीबन चंद्र रॉय ने कहा कि, जमीन लेने के बाद हमें पता चला कि, यह जमीन सरकारी है। फिर जमीन मालिक को बार-बार बताने के बावजूद उन्होंने हमें कोई पैसा नहीं लौटाया। उन्होंने यह भी शिकायत की कि बिना कोई नोटिस दिए इन घरों को तोड़ दिया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)