सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गैस सिलेंडर बिक्री का खुलासा किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को खबर मिली कि ईस्टर्न बायपास इलाके के एक दुकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर जमा किए जा रहे हैं।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने रात में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईस्टर्न बायपास, वार्ड नंबर 40 के उस दुकान में कई डोमेस्टिक और छोटे गैस सिलेंडर भंडारित पाए गए। पुलिस ने कुल 8 डोमेस्टिक सिलेंडर और 12 छोटे सिलेंडर जब्त किए। इसके अलावा दो डिजिटल मशीन और दो गैस रिफिलिंग करने के नोज़ल भी बरामद किए गए।
पुलिस ने अवैध कारोबार के आरोप में दुकान मालिक उत्तम दत्ता को गिरफ्तार किया। उत्तम दत्ता सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41, शास्त्री नगर के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
भक्ति नगर थाना पुलिस ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

