सिलीगुड़ी में बरसात के बीच चोरी की बढ़ रही घटनाओं ने लोगों की नींद हराम कर रखी है. चोरों की नजर से दुकानदार,व्यवसायी, साधारण लोग कोई भी नहीं बच पाया है. आए दिन शहर में किसी ना किसी भाग से चोरी की वारदात की खबर आती रहती है. सिलीगुड़ी के नया बाजार में तो हर दूसरे तीसरे दिन कहीं ना कहीं छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि छोटी मोटी चोरी की घटनाओं से ऊपर अब चोरों ने मोटरसाइकिल पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. वह भी पुलिस की नाक के नीचे.
सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल का प्रसिद्ध उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों बाइक चोरों के निशाने पर है. मजे की बात तो यह है कि यहां मेडिकल आउटपोस्ट चौकी भी है. यहां पुलिस हर समय तैनात रहती है. इसके बावजूद स्थिति यह है कि अस्पताल परिसर से लोगों की बाइक गायब हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार 1 महीने में अस्पताल परिसर से 5 से 7 नई बाइक चोरी की घटनाएं घट चुकी है. पुलिस बाइक चोरों का पता नहीं लगा पाई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां पलक झपकते के साथ ही बाइक चोर अपना काम कर जाते हैं.
अगर आप अस्पताल में बाइक से आते हैं तो अपनी बाइक को सही जगह पर लगाएं तथा उसे ज्यादा देर के लिए ना छोड़े. अन्यथा आप बाइक लॉक करके अस्पताल में घुसे और जब तक लौटेंगे तब तक आपकी बाइक गायब हो चुकी होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चोर मास्क लगाए रहते हैं. इसलिए उनकी पहचान छुप जाती है. ऐसे लोग बाइक वाले व्यक्ति का पीछा करते हैं. उनके गिरोह का सदस्य इसकी जानकारी देकर चोर को अपना काम करने का सिग्नल भी दे देता है.
चोर इतने शातिर होते हैं कि पलक झपकते के साथ वे किसी भी तरह की बाइक का लॉक खोल डालते हैं. इस कार्य के लिए कई लोग होते हैं जो पुलिस और पब्लिक सब पर नजर रखते हैं. कहने के लिए तो उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, इसके बावजूद बाइक चोरी की घटनाओं ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. खबर समय को मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोर रात के समय अपना शिकार करते हैं. पार्किंग में खड़ी कीमती बाइकों पर अपना हाथ साफ करते हैं.
यहां रात के समय ज्यादातर इमरजेंसी विभाग के मरीज आते हैं. वे बाइक अथवा अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचते हैं, जिन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है. ऐसे में मरीज अथवा उनके रिश्तेदार का सारा ध्यान डॉक्टर, दवाई और इलाज पर टिका रहता है. दूसरी ओर इसी स्थिति का लाभ बाइक चोर उठा ले जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को शकील अंसारी नामक एक मेडिकल छात्र की रॉयल इनफील्ड बाइक की चोरी हो गई. चोरों ने बाइक का लॉक तोड़कर बाइक की चोरी की. उसी रात को मेडिकल कॉलेज परिसर से दो अन्य मेडिकल छात्रों की बाइक चोर उड़ा ले गए. मेडिकल कॉलेज में स्थित पुलिस चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.
पुलिस इस मामले में जांच कार्रवाई कर रही है. परंतु चोरी गई बाइक की अब तक बरामदगी नहीं हो पाई है. आश्चर्य की बात यह है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.सीसीटीवी फुटेज से भी पता चलता है कि बाइक चोरी की घटनाओं में दो-तीन लोग हो सकते हैं ,जो मास्क लगा कर आते हैं. चोरों ने 1 महीने में लगभग 5 से 7 बाइक की चोरी की है. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के ए डी सिपी शुवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज इलाके से 2-3 बाइक की चोरी हुई है. इसमें एक नेपाल का गैंग सक्रिय है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही बाइक चोर गिरोह का पता लगा लिया जाएगा.