यूं तो दुर्गा पूजा देशभर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनायी जाती है. पर बंगाल की बात ही कुछ और है. यहां दुर्गा पूजा को लेकर खास रौनक रहती है और इसका असर जीवन, व्यापार और कला पर दिखता भी है. भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले व्यापार और कारोबार को बंद रखा जाना यह दर्शाता है कि यह त्यौहार कितना महत्वपूर्ण है.
सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा को लेकर बाजार, बैंक, दफ्तर सब जगह छुट्टी है.सभी तरह का व्यापार बंद है. भारत और बांग्लादेश का व्यापार भी पूजा के दौरान नहीं हो रहा है. इसलिए बांग्लादेश के कारोबार में भी सन्नाटा है. भारत से कई वस्तुएं बांग्लादेश को भेजी जाती है और बांग्लादेश से खाने पीने की कुछ वस्तुएं भारत में भी आती है. पूजा पर दोनों देशों के बीच कारोबार बंद हो जाने से बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है.
बांग्लादेश वाणिज्य के डिप्टी डायरेक्टर रशीदुल साजिद नाजिर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. 9 अक्टूबर से कारोबार बंद रहेगा और 14 अक्टूबर को खुल जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि भले ही दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो, परंतु दोनों देशों के लोग एक दूसरे देश में आवागमन कर सकेंगे. यही कारण है कि बांग्लादेश से बहुत से लोग बंगाल की सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा देखने आए हैं.
दुर्गा पूजा हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है. यह केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धूमधाम से मनायी जाती है. ताकि लोग पूजा के उत्साह में सराबोर हो सके, इसलिए सभी विभागों में छुट्टियां कर दी जाती हैं. इसके मद्देनजर भारत बांग्लादेश का व्यापार भी पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बांग्लादेश के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में भारत से व्यापार बंद करने का एक पत्र प्राप्त हुआ था.
सूत्रों ने बताया कि बुधवार से व्यापारिक गतिविधियां दोनों देशों के बीच बंद कर दी गयी है. रविवार तक व्यापार बंद रहेगा. उसके बाद सोमवार से दोनों देशों के बीच कारोबार पहले की तरह शुरू हो जाएगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)