September 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
arrested ssb उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

भारत में फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी इंडोनेशियाई महिला, एसएसबी ने किया गिरफ्तार!

सिलीगुड़ी:एसएसबी की 41वीं बटालियन की सी कंपनी ने गुरुवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध महिला को भारतीय सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुराना पुल इलाके में, सीमा स्तंभ संख्या 90 के पास की गई।

शुरुआत में महिला ने खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए अपना नाम निनियोमान मुर्नी बताया। लेकिन एसएसबी जवानों को उस पर शक हुआ और जब उससे गहन पूछताछ की गई, तो कई फर्जी दस्तावेज़ बरामद हुए। इनमें से एक दस्तावेज़ इंडोनेशिया का पहचान पत्र भी था।

सख्त पूछताछ के दौरान महिला ने आखिरकार सच कबूल किया। उसने बताया कि उसका असली नाम नि कादेक सिसियानी है और वह इंडोनेशिया के बाली प्रांत की रहने वाली है।

पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह करीब 10 वर्षों से मुंबई में रह रही थी। वहां उसने स्थानीय दलालों की मदद से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए। इन्हीं नकली दस्तावेज़ों के सहारे वह भारत में रह रही थी और इंडोनेशिया, तुर्की, नेपाल और भारत के बीच लगातार यात्रा करती थी।

एसएसबी सूत्रों के अनुसार, महिला के पास से जाली दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए हैं। मामले में विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और फिर उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

एसएसबी की यह कार्रवाई न केवल सीमा सुरक्षा को मजबूत करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि फर्जी पहचान के सहारे देश में रह रहे विदेशी नागरिकों पर एजेंसियां लगातार पैनी नजर रख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *