January 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

पू. सी. रेलवे में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मालीगांव: पू. सी. रेलवे में स्वास्थ्य के वैश्विक उत्सव के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, यानी आज मनाया गया। योग के महत्व और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पू. सी. रेलवे के मुख्यालय, सभी मंडलों और कारखानों में योगाभ्यास सत्र आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय “स्वयं और समाज के लिए योग” है। यह विषय योगाभ्यास के दोहरे लाभ – व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार और बड़े पैमाने पर समाज में सुधार लाने पर जोर देता है। आंतरिक शांति एवं आत्म-देखभाल एक खुशहाल और स्वस्थ अस्तित्व की आधारशिला है, को यह विषय मान्यता देता हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस आयोजन की 10वीं वर्षगांठ है ।

पू. सी. रेलवे मुख्यालय में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रेलवे इंडोर स्टेडियम, मालीगांव में “स्वयं और समाज के लिए योग” विषय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पू. सी. रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे, जहां रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवार जनों के साथ “आसन” क्रिया में हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 को पू. सी. रेलवे के सभी पांच मंडलों में भी मनाया गया, जिसमें हजारों रेल कर्मचारियों और उनके परिवार जनों ने भाग लिया। 21 जून उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन है। यह विकास, वृद्धि और प्राकृतिक जगत एवं स्वयं के बीच पुनः संबंध स्थापित करने का प्रतीक है।
योग करने के लाभ के बारे में आम लोगों के बीच व्यापक जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पू. सी. रेलवे ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी उपयोग किया।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *