सिलीगुड़ी: पूरे राज्य में आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है | यह मामला इतना गर्माया कि, इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल को पेश किया, जिसमें 10 दिनों के अंदर दोषी को फांसी दी जाएगी | देखा जाए तो आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, जिस तरह से आरजी मेडिकल कॉलेज को लेकर तरह तरह की चर्चाएं सामने आ रही है और वह चर्चाएं अपने लपेटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी ले रहा है और अब इस मामले को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उत्तेजना का माहौल बढ़ता जा रहा है | आज भी सीनियर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर साथ ही छात्रों ने मिलकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया | प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टरों का मानना है कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अभिक डे के तार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी जुड़े हुए हैं |
यहां पर एक छात्र नेता का नंबर बढ़ा दिया गया है उन्होंने बताया कि, छात्र नेता का नंबर 50 से 53 था लेकिन मार्कशीट में उसे 80 नंबर दिए गए थे और उसे यह नंबर किसने दिए ? किसके कहने पर उसका नंबर बढ़ाया गया ? इसको लेकर ही आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में माहौल गर्मा गया | इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम देब का घेराव किया, साथ ही उत्तर बंगाल मेडिकल के डीन, प्राचार्य और गौतम देब को एक ज्ञापन भी सौंपा | गौतम देव ने भी प्रतिकिया देते हुए कहा कि, इतने छात्र और डॉक्टर जिस विषय को लेकर बोल रहे हैं, उस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए साथ ही उन्होंने मामले को शांत करने की भी कोशिश की | इसके अलावा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डीन ने भी कहा कि, जब भी वे परीक्षा के दौरान कक्षाओं में होते तो अभिक डे का बार-बार फोन आता, उन्होंने यह भी कहा कि, जब तक मैं कक्षा में रहता फोन नहीं उठाता और सभी तरफ अपनी नजर बनाए रखता, लेकिन बार-बार फोन आने की वजह से मुझे परीक्षा हॉल से बाहर आना पड़ता था | वही जानकारी मिली है कि, अभिक डे एसकेएम सर्जरी पीजेटी के अलावा तृणमूल छात्र परिषद संगठन के साथ भी जुड़े हुए हैं |
वहीं तृणमूल छात्र परिषद के सभापति ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि, अभिक डे को बर्खास्त किया गया है | तो अब सवाल यह उठता है कि, क्या अभिक डे के कहने पर ही छात्र नेता का नंबर बढ़ा दिया गया था ? या फिर इसके पीछे किसी बड़ी हस्ती का जुड़ा होना तय है ! सूत्रों से जानकारी मिली है कि,इस मामले को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि, इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए | अब देखना यह है कि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज का यह मामला कब तक शांत होता है, क्योंकि जिस तरह की बातें सामने आ रही है यह देखकर तो लगता है कि, इसके तार काफी दूर तक जुड़े हुए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)