जलपाईगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने पुलिसकर्मी की पहचान बता कर धोखधड़ी के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार फूलबाड़ी इलाके में कोरियर कंपनी से कई मोबाइल फोन चोरी हो गए थे | इसके बाद मोबाइल फोन का मालिक न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत करने आया। उस समय आरोपी व्यक्ति थाने के सामने मोबाइल के मालिक से मिला और कहा कि अगर वे 3 हजार रुपये देंगे तो मोबाइल चोर का पता लगा लेगा और मोबाइल मालिक आरोपी के झांसे में आ गए व रूपये की भुगतान कर दिया। लेकिन उसके बाद भी आरोपितों को चोरी हुए मोबाइल का कोई पता नहीं चल सका। फिर गुरुवार को जब मोबाइल फोन के मालिक ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में आकर पुलिस को सारा मामला बताया तो उस व्यक्ति को थाने बुलाया गया और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने धोखा देने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया | पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं |
जुर्म
जलपाईगुड़ी: धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- January 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 12411 Views
- 3 years ago

Share This Post:
Related Post
arrested, siliguri, SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION, WEST BENGAL, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
रेत से भरे ट्रक की चपेट में आया युवक,
September 5, 2025
arrested, ssb, उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी
भारत में फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी इंडोनेशियाई
September 5, 2025