सिलीगुड़ी: सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाने की मदद से एक चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की |
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस की मदद से सिक्किम में चोरी हुए लाखों रूपये के सोने के ज्वेरात को भी बरामद कर लिया गया है | लेकिन चोर अब भी फरार बताया जा रहा है और पुलिस आरोपी चोर की तलाश कर रही है |
जानकारी मिली है कि, सिक्किम गंगटोक के टिबेट रोड निवासी भास्कर घाले के घर बीते 19 तारीख को चोरी की घटना घटती हुई थी, घर में चोरी के दौरान भास्कर और उनकी पत्नी पूजा उपस्थित नहीं थे | घर खाली होने का फायदा उठा कर लगभग 14 लाख रूपये के ज्वेरातो को चुरा कर बदमाश फरार हो गए |
जब भास्कर और उनकी पत्नी वापस घर आए तो चोरी की घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली, जिसके बाद घर के मालिक भास्कर घाले ने सिक्किम सदर थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई |
शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए सिक्किम पुलिस को जानकारी मिली कि, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश सिलीगुड़ी में है,
इसके बाद सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाना के साथ संपर्क किया | प्रधान नगर थाना की क्राइम विंग के इंचार्ज गौतम मल्लिक के नेतृत्व में सफेद पोशाक पुलिस ने मामले की जांच करते चोर की पहचान की और बीते कल मिडलप्लास उसके के घर पर छापेमारी कर सिक्किम से चोरी हुए सोने के ज्वेरातों को बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य साढ़े सात लाख रूपये बताया गया है | बीती देर रात ही प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बरामद सोने के ज्वेरात को सिक्किम पुलिस को सौंप दिया, पुलिस चोर की तलाश कर रही है |
घर मालिक भास्कर घाले ने बताया कि, देवीडांगा में भी उनका घर है, समय-समय पर वे वहां आते रहते है, कुछ समय पहले वे जब सिलीगुड़ी आए थे तो पड़ोस के एक युवक को अपने साथ सिक्किम ले गए थे, वह युवक उन्ही के घर पर रहता था, लेकिन जब वो 19 तारीख को अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे, उस दौरान उस युवक ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया | प्रधान नगर थाने की मदद से सिक्किम पुलिस ने चोरी हुए सोने के ज्वेरात को बरामद कर लिया | पुलिस आरोपी चोर की तलाश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)