September 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा को लेकर खूंटी पूजा और पंडाल निर्माण शुरू!

दुर्गा पूजा में अब 2 महीने से भी कम दिन शेष रह गए हैं. इस बीच सिलीगुड़ी के विभिन्न क्लबों के द्वारा खूंटी पूजा और पंडाल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सिलीगुड़ी के इन क्लबों में नवांकुर संघ, उज्जवल संघ और सिलीगुड़ी के नजदीक नक्सलबाड़ी में सुब्रत संघ के द्वारा खूंटी पूजा करके पंडाल निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है.

सिलीगुड़ी में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित क्लबो के द्वारा बांस और अन्य सामग्री पूजा स्थल पर गिराई जा रही है. इस बार कई क्लबो द्वारा दुर्गा पूजा की विशेष तैयारी की जा रही है, जो या तो सिल्वर जुबली में है अथवा डायमंड जुबली में पहुंच गए हैं. कई पूजा क्लब 50 बरस पूरा होने पर स्वर्ण जयंती की तैयारी कर रहे हैं. खासकर इन क्लबो के द्वारा अभी से ही पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रधान नगर का नवांकुर संघ इस साल 50 वर्ष पूरा होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है.

.रविवार को नवांकुर संघ के द्वारा खूंटी पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो गया. इसके साथ ही पंडाल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. नवांकुर संघ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल पंडाल और प्रतिमा का काम केवल बास से तैयार किया जाएगा. यह क्लब का विशेष आकर्षण होगा. कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि इस बार स्वर्ण जयंती के अवसर पर बांस से निर्मित पंडाल और प्रतिमा श्रद्धालुओं और भक्तों को आकर्षित करेगी.

उज्जवल संघ और सुब्रत संघ ने भी दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है.उज्जवल संघ ने खूंटी पूजा के साथ ही दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू की है. जबकि सिलीगुड़ी के नजदीक नक्सलबाड़ी का सुब्रति संघ इस बार दुर्गा पूजा के लिए विशेष तैयारी कर रहा है. इस क्लब की पूजा इस साल 73 साल में प्रवेश करेगी. कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार पूजा पंडाल में संघ के द्वारा 10 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.

सिलीगुड़ी के लगभग सभी पूजा क्लबो ने सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार पूजा करने की बात कही है. कई पूजा क्लब बेलपत्र के तर्ज पर पंडाल निर्माण की तैयारी में जुट गए हैं. सुब्रति संघ की पूजा का विशेष आकर्षण होता है, जिसे देखने के लिए बिहार, नेपाल और खोड़ीबाड़ी से काफी संख्या में लोग आते हैं.सिलीगुड़ी के पूजा क्लब उत्साहित हैं और दुर्गा पूजा की तैयारी विशेष रूप से करने लगे हैं. अगले सप्ताह तक ढेर सारे पूजा क्लबो के द्वारा खूंटी पूजा की जानकारी मिल रही है. फिलहाल सिलीगुड़ी में विश्वकर्मा पूजा के लिए पंडाल निर्माण जोरों पर चल रहा है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *