January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

दोस्त बनकर किया अपहरण और 8 लाख रूपये की फिरौती मांगी !

सिलिगुड़ी: कुछ-कुछ आपराधिक घटनाएं ऐसी होती है, जिनको देख फिल्मों की कहानियां याद आ जाती है, क्योंकि अक्सर फिल्में लोगों की कहानियों पर ही आधारित होती है कुछ कहानी काल्पनिक होती है, तो कुछ कहानियां जीवन के वास्तविकता से जुड़ी होती हैं | एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो काफी हद तक किसी फिल्म की कहानी की तरह लगता है और इस मामले में एक युवक ने दोस्त बनकर एक युवक का अपहरण किया और 8 लाख की फिरौती की मांग की | एक समय ऐसा था जब दोस्ती को हर रिश्ते से ऊपर माना जाता था, लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि, लोग दोस्ती के आड़ में ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं और इस तरह की घटना के कारण लोगों का दोस्ती जैसे रिश्ते से विश्वास उठने लगा है |

बता दे कि, नेपाल का झापा का निवासी एक युवक लंबे समय से सऊदी अरब में काम कर रहा था और वह इन दिनों नेपाल झापा अपने घर आया हुआ था | इसी दौरान असम का रहने वाला पवन राय नेपाल झापा में अपने रिश्तेदार के घर गया, वहां उसकी मुलाकात उस युवक से हुई और दोनों कम समय में दोस्त बन गए | उसने उस युवक को असम आने का न्योता भी दिया, पिछले सप्ताह नेपाल का वह युवक सिलीगुड़ी पहुंचा और दार्जिलिंग मोड़ पर पवन राय से उसकी मुलाकात हुई | पवन राय ने उसे अपने कार में बैठाया और असम के लिए रवाना हो गया | गुवाहाटी में दो लोगों ने उनकी कार को रोका और खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनकी कार में बैठ गए, कुछ दूर जाने के बाद उस सीबीआई अधिकारी ने एक मामले में नेपाल के उस युवक को गिरफ्तार कर, अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर चले गए |

उसके बाद उसके भाई को फोन कर 8 लाख की फिरौती की मांग की | बीते रविवार की रात को एनजेपी फूलबाड़ी इलाके में फिरौती देने का स्थान तय किया गया, उसके बाद अपहृत युवक के परिवार वालों ने सिलिगुड़ी पुलिस से संपर्क किया | सिलिगुड़ी पुलिस ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को मामले की जांच सौंप दी | पीड़ित परिवार के साथ मिलकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने सदा पोशाक में मामले की छानबीन शुरू की | दूसरी ओर असम के अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने फूलबाड़ी पहुंचे | अपहरणकर्ता फूलबाड़ी के एक निजी होटल में फिरौती की रकम लेने वाले थे और पुलिस अपहरणकर्ता के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी | जैसे ही अपहरणकर्ता होटल में फिरौती की रकम लेने पहुंचे,पुलिस ने उन्हें धरदबोचा | पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया | दूसरी ओर पुलिस ने अपहृत युवक को भी सही सलामत बरामद किया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *