सिलीगुड़ी: बिहार का विपिन कुमार अपहरण मामले में सिलीगुड़ी से गिरफ्तार | जानकारी अनुसार बिहार खगड़िया 8 नंबर वार्ड का निवासी 40 वर्षीय विपिन कुमार ने पहले तो हरियाणा से एक नाबालिग का अपहरण किया और फिर सिलीगुड़ी में नाबालिग के साथ छिपा गया | वैसे तो यह मामला रहस्यों से भरा है लेकिन पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को ढूंढ निकाला है | बता दे कि, इस मामले को लेकर हरियाणा में शिकायत दर्ज की गई थी, हरियाणा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की और विभिन्न सूत्रों के माध्यम से जब सख्त छानबीन की गई, तो इस अपहरण के मामले का तार सिलीगुड़ी से जुड़ता नजर आया |
हरियाणा पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाने की पुलिस की मदद से हरियाणा से नाबालिग का अपहरण कर फरार हुए विपिन कुमार को माटीगाड़ा खपरेल बाजार इलाके से गिरफ्तार किया | विपिन एक घर में नाबालिग के साथ छिपकर बैठा था | वहीं पुलिस आरोपी विपिन कुमार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट डिमांड में हरियाणा लेकर वापस जाइए | आखिरकार हरियाणा से नाबालिग अपहरण क्यों किया गया और उसे सिलीगुड़ी क्यों लाया गया ? इन सारे सवालों का जवाब हरियाणा पुलिस ढूंढ रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)