26 जुलाई को आगामी कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए कारगिल से कोहिमा (K2K) तक भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा एक मोटरसाइकिल अभियान उत्तर बंगाल पहुंचा और 7 जुलाई 23 को जीओसी त्रिशक्ति कोर द्वारा कारगिल की ओर अपनी आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इससे पहले मोटरसाइकिल रैली को लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान ने कोहिमा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले बहादुर योद्धाओं के नेतृत्व में यह असाधारण अभियान 3700 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, विभिन्न गांवों से गुजरेगा और कारगिल युद्ध के शहीद नायकों के गृहनगर से मिट्टी एकत्र करेगा। एकत्र की गई मिट्टी को श्रद्धांजलि के रूप में द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर ले जाया जाएगा। इस अभियान को कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई 2023) पर कारगिल में हरी झंडी दिखाई जाएगी। रास्ते में, टीम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत करेगी, राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका पर जोर देगी, युवाओं को प्रेरित करेगी और पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की चिंताओं को संबोधित करेगी।