January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

बंगाल के एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंचा कृषक बंधु का पैसा!

सिलीगुड़ी समेत राज्य के एक करोड़ 7 लाख किसानों के चेहरे पर हरियाली आने वाली है. अचानक ही उनके जीरो बैलेंस अकाउंट अथवा खाते की न्यूनतम राशि में इजाफा होने जा रहा है. यह राशि ₹4000 से ₹10000 तक हो सकती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा कर दी है कि आज से किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है. सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के सैकड़ों किसान कृषक बंधु योजना के अंतर्गत इसका लाभ उठाएंगे.

अगर आप एक किसान हैं तो बैंक में जाकर अपना खाता चेक करवा सकते हैं. अगर कृषक बंधु का पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो कल तक अवश्य आ जाएगा. क्योंकि आज से राज्य के एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है.

कृषक बंधु योजना में राज्य के किसानों को साल में दो बार भुगतान किया जाता है. खेती योग्य भूमि की मात्रा के अनुसार एक किसान को साल में न्यूनतम 4000 और अधिकतम ₹10000 राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं. इस साल की पहली किस्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक बाद दी थी. 2019 में कृषक बंधु योजना शुरू की गई थी. इस परियोजना के लाभार्थियों की कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. इनमें महिलाओं के लिए, विद्यार्थियों के लिए, बालिकाओं के लिए और किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं. ऐसी भी योजना है जहां किसानों को फसल की बर्बादी पर राज्य सरकार की ओर से मदद की जाती है. मुख्यमंत्री ने राज्य में गरीब लोगों के लिए भी पक्के मकान की सुविधा दी है. 50 लाख घर पहले ही बनवा लिए गए हैं. मुख्यमंत्री का लक्ष्य 24 लाख पक्के मकान का है.

इन दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य में विभिन्न महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. ताजा मामला सीआईडी से जुड़ा हुआ है. जहां सीआईडी के कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगा है. पुलिस महकमे में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने सीआईडी में भारी फेर बदल की बात कही है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को विभिन्न शिकायतों की जांच करने तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *