भयानक अग्निकांड में एक मजदूर का घर बुरी तरह जल कर राख हो गया | यह घटना राजगंज पानीकौरी ग्राम में घटित हुई | कल रात जब संजीव अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी घर में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों ने जैसे ही अग्निकांड की घटना को देखकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझने का प्रयास करने लगे, साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था | वही इस अग्निकांड में घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गए थे | अग्निकांड की खबर मिलने के बाद राजगंज विधायक खगेश्वर राय घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले, साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

 
					 
					 
					
 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		