सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल से बनी नई सड़क के निम्न गुणवत्तापूर्ण कार्य से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए, बता दे कि, खोड़ीबाड़ी के पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत जायगीर जोत इलाके में स्थानीय लोगों ने कल सड़क का काम रोक दिया था,जायगीर जोत से बिहार सीमा तक 7 लाख 47 हजार रुपये की लागत से एक ही दिन में पिच सड़क बनाने की खबर मिलने के साथ सिलीगुड़ी महकमा परिषद की इंजीनियर टीम ने आज इस क्षेत्र का दौरा किया | जांच पड़ताल के बाद इंजीनियर की टीम ने माना काम सही तरीके से नहीं किया गया है | इस दौरान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मांग की, सड़क का काम जल्द और सही तरीके से शुरू किया जाना चाहिए, साथ ही यह चेतावनी भी दी यदि ऐसा नहीं हुआ तो ग्राम वासी आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे | दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही खोड़ीबाड़ी प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि, वह इस मामले पर चर्चा करेंगे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)