July 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
nh10 newsupdate sikkim siliguri

नेशनल हाईवे 10 पर फिर भूस्खलन !

Landslide again on National Highway 10

नेशनल हाईवे नंबर 10, जो पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख संपर्क मार्ग है,वहां एक बार फिर ताज़ा भूस्खलन के चलते 11 माइल और 12 माइल के बीच, मामखोला के पास सड़क पूरी तरह बंद हो गई है।हालांकि कल शाम ही रास्ते को मलबा हटाकर खोला गया था,लेकिन आज सुबह फिर से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिरने के बाद यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। लिकुभिर इलाके में भी खुले स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं,जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. इस कारण स्थानीय निवासी, साथ ही इलाके में घूमने आए पर्यटक भी परेशान हैं।सड़क बहाल करने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश और ढलानों की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्यों को अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *