कुछ दिनों से जिस तरह की बारिश हो रही है और इस बारिश के सन्नाटे को देख लोगों में भूस्खलन को लेकर भय बना हुआ है | बता दे कि,इन कुछ दिनों में ही सिक्किम, कालिम्पोंग, मल्ली, तीस्ता संलग्न क्षेत्र, 28 माइल, बिरिक धारा जैसे क्षेत्र में भयावह भूस्खलन की घटनाएं घटित हो रही है और इस भूस्खलन में सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है | प्रशासन की ओर से विभिन्न सड़क को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कालिम्पोंग के चित्र से जो मार्ग तीस्ता ब्रिज होते हुए सिलीगुड़ी की ओर आता है वहां फिर से ताजा भूस्खलन की घटना घटित हुई है | स्थानीय लोगों ने बताया कि, भूस्खलन इतनी भयावह थी की,अभी भी बड़े-बड़े चट्टानों की गिरने की प्रक्रिया जारी है, जिसके कारण जेसीबी भी सड़क को साफ नहीं कर पा रही है, बड़े-बड़े गिरते चट्टानों को देख भय के कारण जेसीबी भी पीछे हट रही है | साथ ही माली में भी ताजा भूस्खलन की घटना घटित हुई है और कई जगह बारिश के कारण सड़के भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जेसीबी और पीडब्लूडी द्वारा सड़क मरम्मती का कार्य किया जा रहा है | वहीं कुछ सड़कों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, लेकिन समय-समय पर छोटे-छोटे वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है | इसके अलावा तीस्ता संलग्न क्षेत्र में कालिम्पोंग डिस्ट्रिक ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को भूस्खलन से सावधान करते हुए बैरिकेड भी लगाए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)