मिरीक, 28 जुलाई — मिरीक उपमंडल के गोपालधारा चाय बागान क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण रात भर में भूस्खलन हुआ, जिससे पुष्पा भंडारी के घर के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिर गया। इस हादसे में उनके घर को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
इधर, लगातार बारिश के कारण लोधोमा क्षेत्र में भी भूस्खलन की खबर है। भूस्खलन के चलते छोटा हत्ता से सुमबुक और बिजनबाड़ी को जोड़ने वाली सड़क अस्थायी रूप से बंद हो गई है। स्थानीय निवासी नंदू राय का घर भी खतरे की जद में आ गया है, जिससे इलाके में चिंता का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जोखिम वाले इलाकों में न जाएं।
भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही रास्तों की मरम्मत और सुरक्षा उपाय किए जाने की संभावना है।