लंबे समय से चर्चित अखिल भारतीय गोर्खा लीग अध्यक्ष स्वर्गीय मदन तमांग की हत्या से जुड़ी मामले की सुनवाई आज दार्जिलिंग सीजनल कोर्ट में शुरू हुई। मामले के 47 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप में अदालत में पेश हुए।
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 25 अगस्त 2025 निर्धारित की है। सूत्रों के अनुसार, इस मुकदमे में 100 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है। अगली सुनवाई में स्व. मदन तमांग के छोटे भाई अमर लामा को पहले गवाह के तौर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि, उन्हें उसी दिन कोलकाता की एक अदालत में भी उपस्थित होना है, जिस कारण उनकी उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि 22 जून 2025 को इस मामले की अंतिम सुनवाई कोलकाता में हुई थी, जहाँ यह निर्णय लिया गया था कि आगे की सभी सुनवाइयां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दार्जिलिंग में आयोजित की जाएंगी।
मदन तमांग हत्याकांड लंबे समय से दार्जिलिंग की राजनीति और न्यायिक प्रक्रिया का एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। अब जबकि सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पूरे क्षेत्र की निगाहें इस मुकदमे की दिशा और निष्कर्ष पर टिकी हैं।