सिलीगुड़ी: तेंदुए के हमले में एक महिला चाय श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गई, जब वह बागान में चाय की पत्तियां तोड़ रही थी तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को पहले बागान के अस्पताल में पहुंचाया, फिर वहां से उन्हें फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जानकारी अनुसार यह घटना सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत गया गंगा चाय बागान के गिरमिट लाइन इलाके की है। सभी मजदूर मिलकर चाय की पत्तियां तोड़ रहे थे, तभी अचानक पीछे से एक तेंदुआ आया और उसने नीता मिनची नामक महिला पर हमला कर दिया। इससे उसके हाथ-पैरों में चोट लग गई। चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूर दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। फिर घोषपुकुर वन विभाग को सूचित किया गया। खबर मिलने के बाद वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर प्रमित लाल सहित वन विभाग के कर्मचारी घायल महिला को देखने फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल गए । बताया जा रहा है कि, वन विभाग परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)