कालिम्पोंग: जीटीए क्षेत्र के लेपचा पाड़ा शिक्षक मंगलवार से धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मुख्य मांगें हैं वेतन वृद्धि, अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति और उच्च माध्यमिक स्तर तक लेपचा भाषा की पढ़ाई शुरू करना।
मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कालिम्पोंग के त्रिकोण पार्क में कुल 13 शिक्षक इस धरने में शामिल हुए। आंदोलनरत शिक्षकों का कहना है कि सरकार का ध्यान उनकी जायज़ मांगों की ओर आकर्षित करने के लिए यह आंदोलन शुरू किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक संबंधित विभाग ठोस कदम नहीं उठाता, आंदोलन जारी रहेगा।
धरने में शामिल शिक्षक सुरजितमिथ लेपचा ने आरोप लगाया कि जीटीए के अंतर्गत नियुक्त होने के बाद से वे केवल ₹5,400 मासिक वेतन पा रहे हैं, जो आज की परिस्थिति में अपर्याप्त है।
शिक्षकों ने सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि लेपचा भाषा और शिक्षकों दोनों का भविष्य सुरक्षित हो सके।