आज सिलीगुड़ी में पहली बार ऐसा भयानक जाम दोपहर लगभग 1:45 बजे देखा गया, जब सेवक रोड पर पानीटंकी मोड़ से लेकर माखन भोग तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई! सेवक मोड और विधान मार्केट की ओर जाने वाली गाड़ियों का इतना विशाल तांता इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.
सेवक रोड पर जाम इतना भयंकर था कि माखन भोग के पास की जो क्रॉसिंग होती है, वह रास्ता भी बंद हो चुका था. यह दोपहर लगभग डेढ या 1:45 बजे की बात है. हालांकि विपरीत मार्ग पर कम जाम देखा गया. सिलीगुड़ी की सड़कों पर जाम लगना कोई आश्चर्यजनक घटना नहीं है. प्रत्येक दूसरे दिन ऐसा ही देखा जाता है. शहर के किसी ना किसी भाग में जाम की समस्या लोगों को चिंता में डाल देती है.
लोगों ने बताया कि उल्टा रथ को लेकर भी सिलीगुड़ी में जाम की समस्या गंभीर हो गई. सिलीगुड़ी में जगह-जगह जाम लगना स्वाभाविक है. एक तो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का जिस तरह से पालन होना चाहिए, वैसा नहीं करते और दूसरे में तंग सड़क और बरसात के कारण भी ऐसा हो जाता है.
उल्टा रथ के उपलक्ष में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सिटी ऑटो समेत छोटे-बड़े वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन भी किए गए हैं.
जलपाई मोड से नौकाघाट तक वाहनों का आवागमन संध्याकाल बंद हो जाएगा. ऐसे में अगर आप नौकाघाट और मेडिकल की ओर जाना चाहते हैं तो जलपाई मोड से पैदल ही नौकाघाट जाना होगा. वहां से फिर टोटो या दूसरे वाहन से मेडिकल जा सकते हैं. या फिर मार्ग परिवर्तन करते हुए तीनबत्ती मोड वाहन से जाना होगा. बर्दवान रोड से जलपाई मोड तक ट्रैफिक तो सामान्य रहेगा. परंतु जलपाई मोड से सीधा नौकाघाट वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
क्योंकि शक्तिगढ स्थित गौडिया मठ के सामने संध्याकाल विशाल मेला लगता है. जिसके कारण पूरी सड़क जाम हो जाती है. यहां तक कि पैदल सवार लोगों को भी निकलने में कठिनाई होती है. आज का विशाल जाम इसकी एक झलक है. अन्य मार्गों पर जाम की समस्या कम हो सकती है.