सिलीगुड़ी: गणेश चतुर्थी को लेकर सिलीगुड़ी में विशेष धूम मची हुई है। सिलीगुड़ी में गणेश पूजा को लेकर बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं और भव्य लाइटिंग किए गए हैं , बहुत से ऐसे पंडाल है जिन्हें किसी विशेष थीम के अनुसार बनाया गया है और उन पंडाल के जरिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है । वही नाइट आउट संगठन के गणेश पूजा हर साल शहर वासियों के लिए एक अलग आकर्षण लेकर आता है। इस बार सिद्धिदाता गणेश जी को मां काली के वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया है, क्योंकि इस बार गणेश पूजा की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक उद्देश्य दिया जा रहा है कि, महिलाओं के अंदर भी एक काली का रुप छिप होता है । जो समय आने पर अपने रौद्र रूप से पूरे संसार को नष्ट कर सकती है। पंडाल को बड़े भव्य रूप में सजाया गया है, विभिन्न तरह लाइटिंग जो आकर्षित का केंद्र बने हुए है । सिद्धि दाता गणेश जी ने काले वस्त्र को धारण किया हुआ है, साथ ही पंडाल के बाहर विभिन्न तरह के पोस्टर को भी प्रदर्शित किया गया है । इस पंडाल को लेकर शहर वासियों में एक अलग उत्साह बना हुआ है। लोग दूर दूर से पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)