April 1, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

14 मार्च को होली के दिन ही चंद्र ग्रहण!

इस महीने 14 मार्च को देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन उसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. इसे लेकर लोगों में अजीब सी उत्सुकता और बेचैनी देखी जा रही है. होली के दिन चंद्र ग्रहण लगने से होली क्या शुभ होगी अथवा अशुभ? इसका रंगों के त्यौहार पर क्या असर होगा? होली के दिन चंद्र ग्रहण होना कैसा संयोग है? इत्यादि बहुत से प्रश्न लोगों के मन मस्तिष्क में घूम रहे हैं.

सबसे बड़ी बात चंद्र ग्रहण के सूतक को लेकर हो रही है. लोग प्रश्न कर रहे हैं कि क्या चंद्र ग्रहण का सूतक भारत में मान्य होगा? रंगों का त्यौहार होली के 1 दिन पहले होलिका दहन होता है. होलिका दहन 13 मार्च को मनाया जाएगा. उसके अगले दिन 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. लेकिन होली के दिन ही चंद्र ग्रहण हो रहा है. जिसको लेकर सनातनी समाज में सरगर्मी शुरू हो गई है. ज्योतिषाचार्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि 14 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में ना तो दिखाई देगा और ना ही इसका सूतक मान्य होगा.

वास्तव में यह चंद्र ग्रहण सुबह 9:29 से शुरू होगा जो दोपहर 3:29 तक लगेगा. भारत में चंद्र ग्रहण केवल रात में लगता है और इसका सूतक मान्य होता है. जबकि यह चंद्र ग्रहण दिन में लग रहा है. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होने वाला है. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं होगा. हालांकि विश्व के अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, प्रशांत अटलांटिक ,आर्कटिक महासागर, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया और अंटार्कटिका पर देखा जा सकेगा.

भले ही चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई ना दे, परंतु इसका ज्योतिषीय और धार्मिक महत्व जरूर है. धार्मिक दृष्टि से यह माना जाता है कि राहु और केतु के कारण ही चंद्र ग्रहण होता है. जबकि चंद्र ग्रहण के वैज्ञानिक कारणो की बात करें तो यह एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं तो इस दौरान सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है.लेकिन चंद्रमा पर नहीं पड़ता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण होता है.

ज्योतिषाचार्यो ने बताया है कि 14 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में होगा. इसलिए कन्या राशि के जातकों को इस दौरान खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उनके अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ फल दे सकता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *