सिलीगुड़ी और सिक्किम के लोगों को अब जल्द ही लग्जरी वाहन सेवा उपलब्ध होने जा रही है. यह सेवा नियमित रूप से रोजाना शुरू की जा रही है. अगर आप गंगटोक अथवा सिक्किम के किसी भी भाग से सिलीगुड़ी, एनजेपी अथवा बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए जाना चाहते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना ही वाहन पर भारी भरकम खर्च करने की जरूरत है. बहुत ही आसान तरीके से और आसान खर्चे में आप सिलीगुड़ी, बागडोगरा, एनजेपी आदि क्षेत्रों में रोजाना आ जा सकते हैं.
सिक्किम सरकार, राज्य परिवहन विभाग का मोटर व्हीकल विभाग अब सिक्किम के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. एक विज्ञप्ति में सिक्किम सरकार, राज्य परिवहन , मोटर व्हीकल विभाग द्वारा सिक्किम कैब ऐप पर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. यह ऐप ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. बहुत जल्द इसे जमीन पर उतारा जा रहा है.
इस क्रम में गंगटोक से सिलीगुड़ी, बागडोगरा और एनजेपी के लिए शेयरिंग बेसिस पर बुकिंग के स्पेशल कैटिगरी में z श्रेणी के लक्जरी वाहन और j श्रेणी के मैक्सी कैब को नियमित और दैनिक सेवा के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. इससे सिक्किम के ऐसे यात्रियों को लाभ होगा जो आराम देह यात्रा करना पसंद करते हैं. सेवा जल्द से जल्द शुरू करने के लिए इच्छुक लग्जरी और मैक्सी कैब के मालिकों और वाहन मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहन के संपूर्ण कागजात आयुक्त कम सचिव के दफ्तर में उपलब्ध कराएं. कैब की ऑनलाइन बुकिंग का यह ऐप आने वाले समय में सिक्किम के व्यापारिक और पर्यटन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा.
राज्य सरकार परिवहन विभाग के नियंत्रण में बुकिंग पोर्टल रहेगा. इस पर परिवहन विभाग का ही आखिरी फैसला होगा. परिवहन विभाग ही बुकिंग पोर्टल और अन्य प्रबंधन की देख-देख करता रहेगा. परिवहन विभाग की ओर से मैक्सी कैब और लग्जरी वाहन मालिकों तथा चालकों के लिए कुछ नियम और शर्तें दी गई है. इन्हें पूरा करने के बाद ही वे इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
लग्जरी वाहन अथवा मैक्सी कैब 10 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. इसके अलावा प्रति सीट लग्जरी किराया ₹1000 जबकि मैक्सी कैब के लिए किराया प्रति यात्री ₹400 होगा. कैब में यात्रियों के लिए 5 से अधिक सीटे नहीं होगी. टैक्सी भाड़े, लेनदेन आदि के क्रम में फंड समझौता सात दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही सिक्किम सरकार, राज्य परिवहन विभाग ने प्राथमिकता देने का फैसला किया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द सिक्किम में नियमित रूप से लग्जरी वाहन सेवा शुरू हो जाएगी. इसका लाभ सिलीगुड़ी के लोगों को भी मिलेगा. इस तरह से सिक्किम और सिलीगुड़ी का आपसी रिश्ता मजबूत होगा और व्यापार तथा पर्यटन के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)