सिलीगुड़ी: फांसीदेवा ब्लॉक इलाके में ब्रिटिश काल से ही मां काली की पूजा की जा रही है | इस काली मंदिर का इतिहास काफी रोचक है | स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि, ब्रिटिश काल में यहां स्थित एक पेड़ में मुजरिमों को फांसी दी जाती थी, जिसके कारण इस इलाके का नाम फांसीदेवा पड़ा | उस समय से ही स्थानीय लोगों को महसूस होता था कि, इस स्थान पर किसी दैविक शक्ति का वास है, जो अक्सर इलाके में चहल-पहल करती है | लोगों ने यहां मां काली की पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी | अब यह पूजा ऐतिहासिक बन चुका है, आज भी हर वर्ष यहां धूमधाम से मां काली की पूजा की जाती है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
धूमधाम से की गई मां काली की पूजा !
- by Gayatri Yadav
- July 1, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 619 Views
- 1 year ago